*नदी में पुल नही होने से दर्जनों गांवों के लोग परेशान*

*बांका/कटोरिया से संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*बांका/कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत व कोल्हासार पंचायत के लोग आज भी दुर्लभ रास्ते से गुजरने को विवस है। जानकारी के अनुसार दोनों पंचायत के बीच जोड़ने वाली जमुनीया नदी में पुल नही होने से इस क्षेत्र दर्जन भर गावों के लोगों में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जबकि इसी रास्ते से लोगों को जयपुर, मुरलीकेन, माल बथान, के अलावा कटोरिया जाने का मुख्य मार्ग है। लेकिन इसी मार्ग के बिच नदी पड़ जाने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों व राहागीरों को नदी पार करने दोरान मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसी चुनाव के दौरान प्रतिनिधियों कई बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद गांव को देखने तक नहीं पहुंचते हैं। यहां तक कि गांव में प्रसव पीड़िता को खाट में उठाकर अस्पताल तक पहुंचाना पड़ रहा है। नदी में पुल नहीं होने से रात बे रात इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को कई तरह की घटनाएं घट चुकी है। नदी में पुल नहीं होने से निमाकुरा,बालुकुरा,तोंतरिया, मुरलीकेन,योगीकुपा,जोरलीकुरुम,इनारावरन,बथनटड़िया,रक्तरोहना,सिटिकबरना,मंझनियां,भक्ताकुरा,लीलावरण इन सभी गावों के लोंगों को मालवथान होते हुए कटोरिया व बांका जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।बरसात के दिनों में इस रास्ते में लोगों का आवागमन लगभग बन्द रहता है। मालबथान से निमाकुरा की दुरी मात्र एक किलो मीटर है लेकिन बारिश के दिनों में लोगों को माल बथान आने के लिए लगभग दस किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ता है। मौके पर मौजूद ग्रामीण चन्दन यादव,चुनचुन यादव,तारणी यादव, राजेश यादव, ओपीस यादव, अरुण यादव, दुबराज यादव,बिनोद यादव,पप्पू यादव,सुभाष यादव, आदि ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पुल निर्माण होता तो इस क्षेत्र के विभिन्न गांव मोहल्ला वासियों को सौभाग्य प्राप्त हो जाता।

Related posts

Leave a Comment