विस्थापित ग्रामीणों ने डीबीएल कोल कंपनी को उत्खनन कार्य करने से रोकाडिबियल के साथ ट्रांसपोर्टर की बैठक संपन्न, कोयला ढुलाई पर बनी सहमति।

गणेश झा

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कॉल ब्लॉक कोट खनन कार्य शुरू करने की दिशा पर डीवीएल ने कार्य शुरू की थी लेकिन ग्रामीणों ने डीबीएल के कार्यों को रोका कहा कि पहले मुआवजा की राशि भुगतान हो इसके बाद ही कोयला उत्खनन करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने अपनी मांगों पर अड़े रहे और कहा कि जब तक कंपनी हम लोगों की सारे सुविधा नहीं देगी तब तक कोयला का उत्खनन नहीं करने दिया जाएगा क्योंकि कंपनी हम लोगों का जमीन ली है जमीन के बदले पैसा देना होगा नहीं तो कोई कार्य नहीं करने दिया जाएगा। कंपनी के अधिकारी ने डीबीएल यहां धोखाधड़ी करने के लिए नहीं आई है जो भी बात होगी स्पष्ट होगा, लिखित करवाई के साथ होगी। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि हम सभी को भुगतान करेंगे कुछ समय लग सकता है भुगतान करने में। उन्होंने कहा कि सिविल का हम लोग कोई देनदारी नहीं है, हम लोग सिविल का कोई पेमेंट नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ पाकुड़ जिले का ही ट्रांसपोर्टरों का बकाया राशि का भुगतान कंपनी करेगी। पाकुड़ से बाहर ट्रांसपोर्टरों का बकाया राशि डीबीएल कंपनी भुगतान नहीं करेगी।ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि श्याम यादव ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों के साथ कंपनी एग्रीमेंट नहीं हुआ था कल हम लोगों का कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा क्या जाएगा। ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधि ने बताया कि ट्रांसपोर्ट की तरफ से कोई कंपनी का रोक नहीं है कंपनी हम लोग अब भुगतान करें और इसी बात को लेकर हम लोग का सहमति हुई है शुक्रवार यानी आज से ट्रांसपोर्टिंग कंपनी करेगी।

Related posts

Leave a Comment