गया से ब्यूरो चीफ अमरेंद्र कुमार
गया जिले के अतरी में राजद विधायक द्वारा भगवान श्री राम के जन्म स्थान पर प्रश्न चिन्ह उठाया जा रहा था , राजद विधायक ने अपने संबोधन में बता रहे थे की जिस जगह पर आज भगवान श्री राम की मंदिर बन रही है वह विश्वशनीय नहीं है की उसी जगह पर भगवान का जन्म हुआ था उन्होंने भाजपा पर धर्म की राजनीति बोट लेने के लिए करने का आरोप भी अपने भाषण के दौरान लगा रहे थे।।
..
मंच से सभास्थल को संबोधित करने के क्रम में बीच में ही ये घटना हो गई और सभी लोग जो मंच पर उपस्थि थे मंच से गिर पड़े ।।..
मंच टूटने के पश्चात लोगों द्वारा कहा जा रहा था की भगवान की अस्तित्व और जन्म स्थान पर सवाल उठाए जाने के वजह से ही यह घटना हुई , क्षेत्र की यह घटना लोगों में चर्चा की विषय बनी हुई है।।..
इस घटना के पूर्व भी राजद पार्टी के अन्य विधायकों द्वारा लगातार अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम की मंदिर पर सवाल उठाया जा रहा है और भाजपा पर मंदिर की राजनीतीकरण करने का आरोप लगाया जा रहा है।।..
कुछ दिन पूर्व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा मंदिर की उपयोगिता पर सबाल उठाया गया था , लेकिन उसके कुछ दिन पश्चात तेजस्वी यादव को अपने सभी परिवारों के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने बेटी की मुंडन करवाने की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनकी पहचान मुंडन उपरांत तस्वीर के रूप में हुई थी, जिससे लोगों द्वारा उनकी दोहरी नीति पर सवाल भी खड़ा किया गया था की तेजस्वी लोगों को तो मंदिर से दूर रहने की हिदायत देते हैं लेकिन खुद अपनी धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करने मंदिर जाते हैं।।..
राजद पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह में भी जाने से मना कर दिया गया है तथा इन नेताओं द्वारा मंदिर को गुलामी और मनूबाद फैलाने की जगह जैसा विवादित बयान भी दिया जा चुका है ।।..
कुछ दिन पूर्व अतरी विधायक द्वारा भाजपा पर आरोप लगाया गया था की अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन में जाने वाले लोगों पर बीजेपी के नेता ट्रेन में विस्फोट भी करवा सकते हैं इसलिए लोगों को मंदिर उद्घाटन में नहीं जाना चाहिए।।..