भाजपा छोड़ने वाले उदय सिंह थामेंगे कांग्रेस का हाथ

पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल होंगे. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा उनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे. पप्पू सिंह को पूर्णिया से कांग्रेस उम्मीदवार माने जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पूर्णिया दौरे से पहले पप्पू सिंह कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे.

18 जनवरी को पप्पू सिंह ने भाजपा छोड़ने का एलान किया था. उन्होंने बीजेपी छोड़ते वक्त स्वीकार किया था कि बीजेपी कमजोर हुई है. उन्होंने कहा कि BJP को लगता है, PM मोदी का जादू कम हुआ इसलिए JDU से गठबंधन किया गया है. पूर्व सांसद ने कांग्रेस में जाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि 2004 से अटल बिहारी जी के कहने पर भाजपा में जुड़ा था. लेकिन अब यह यात्रा यहीं समाप्त करता हूं. पूर्व सांसद ने कहा कि पार्टी से अलग होने का बहुत से कारण है.

पप्पू सिंह की बीजेपी से नाराजगी लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में हुए सीट बंटवारे से था. उन्होंने इसका जिक्र अपने फेसबुक पेज पर किया था. बिहार NDA में पूर्णिया सीट JDU के खाते में गई है. मंगलवार को JDU उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.  वहीं, अभी तक बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हो सका है.  पप्पू सिंह के कांग्रेस में शामिल हो जाने से कांग्रेस का दावा पूर्णिया सीट पर मजबूत हो जाएगी.

2014 में भाजपा के पप्पू सिंह को शिकस्त देकर जेडीयू के संतोष कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी. संतोष कुशवाहा को तब  4, 18, 826 और भाजपा के पप्पू सिंह को 3, 02, 157 वोट मिले थे. 2014 चुनाव में यहां कांग्रेस के अमरनाथ तिवारी तीसरे नंबर पर रहे थे. इस बार एनडीए महागठबंधन को पटखनी देने की तैयारी में कांग्रेस ने काफी पहले से तैयारी की है. इसी के तहत पप्पू सिंह को कांग्रेस में शामिल करवाया जा रहा है.

बता दें कि बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने की कवायद कर रही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान भी सभी दलों से पहले शुरू करने की तैयारी कर ली है. इस बावत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 मार्च को अपने चुनावी अभियान की शुरूआत पूर्णिया से करेंगे.

Related posts

Leave a Comment