गोमो। टुंडी प्रखंड अंतर्गत मछीयारा पंचायत में जदयू पार्टी की एक बैठक युवा जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार, और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू की सदस्यता ली। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी। श्री सिंह ने कहा कि आगामी 3 फरवरी को “जोहार नितीश महारैली” में जदयू पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आगमन झारखंड प्रदेश के रामगढ़ में होने जा रहा है। इस रैली में गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो इसकी तैयारी गांव – गांव में हो रही है। कार्यकर्ताओं का कार्ययोजना ऐसा होनी चाहिए कि कोई भी टोला-मुहल्ला जन सम्पर्क में छुटे नहीं और सभी गांवों से लोग रैली में शामिल हो। ताकि रैली ऐतिहासिक हो। रैली का प्रचार – प्रसार के लिए प्रत्येक पंचायत में बैठक,दिवाल लेखन , नुक्कड़ सभा और जन जागरण करना है। इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, जदयू धनबाद जिला सचिव संजय दे ,तिलक सिंह, सपन दुबे, देवनन्दन राय, शिव शंकर राय, नेमचंद मंडल,पंकज सिंह, सुभाष सिंह, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...