News Agency : पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह इस लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा किअगर पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर पंजाब में पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो तो प्रदेश में पार्टी की हार की मैं जिम्मेदारी लूंगा और अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जीत के लिए सभी मंत्री और विधायक प्रदेश में पार्टी के प्र्दर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी के आला कमान ने फैसला लिया है कि अगर प्रदेश में पार्टी की जीत होती है या हार इसके लिए मंत्री और पार्टी के विधायकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। मैं अपने प्रदेश की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कांग्रेस पंजाब में लोकसभा चुनाव में स्वीप करेगी। बता दें कि nineteen मई को लोकसभा चुनाव के सातवे और अंतिम चरण का मतदान होना है। चुनाव के नतीजे twenty three मई को घोषित किए जाएंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह 2017 में पंजाब की जीत के बाद एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले तकरीबन एक दशक तक प्रदेश में अकाली और भाजपा की सरकार थी। कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से seventy seven सीटों पर जीत दर्ज की थी। पार्टी को प्रदेश में thirty eight.5 फीसदी वोट मिले थे। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह 2002 से 2007 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।