आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता / संतोष कुमार दास
चतरा : पत्थलगड़ा प्रखंड में बालू के अवैध उत्खनन और तस्करी के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मोनी कुमारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान पत्थलगड़ा के कई नदियों में छापामारी अभियान चला, इसी क्रम में पत्थलगड़ा और सिमरिया प्रखंड के सीमांत गांव तपसा के भुराही नदी में बालू लोड कर रहें दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त कर लिया।
बीडीओ सह सिओ मोनी कुमारी के द्वारा बताया गया कि दोनों ट्रैक्टरों से बालू की तस्करी की जा रही थी। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर प्राथमिकी के लिए सिमरिया थाना को सुपुर्द कर दिया है और ट्रैक्टर के चेचिस, इंजन व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक और ड्राइवर की पहचान की जा रही है।
वहीं पहचान होने के बाद उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बालू तस्करी के मिली सूचना के बाद प्रखंड प्रशासन अभियान चलाकर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया है। इस कार्रवाई से पूरे प्रखंड में ट्रैक्टर मालिकों के साथ साथ घर बनाने वाले ग्रामीणों में भी हलचल मच गई है।
सभी लोगों के द्वारा घर बनाने में बालू की जरूरत पड़ने को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं साथ ही कुछ लोगों के द्वारा पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालू के कुछ तस्करों के द्वारा चतरा हजारीबाग व बाहर ले जा कर बेंचे जा रहें को लेकर भी गंभीर सवाल किए जा रहा है।
अब देखना यह मजे की बात होगी कि क्या यह कार्रवाई से स्थानीय लोगों का बालू की जरूरत पड़ने पर पूरी हो सकती है या नहीं साथ ही कुछ लोगों के द्वारा आगे भी बालू की अवैध तस्करी को लेकर पत्थलगड़ा प्रखंड से बाहर पहुंचाई जाती है या नहीं