रामगढ़ में बड़े पैमाने पर हो रही कोयले की तस्करी 

विशेष संवाददाता द्वारा
रामगढ़ :रामगढ़ जिले के कोयला माफिया काफी सक्रिय होकर कोयले की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं वहीं प्रशासन कोयला तस्करों को संरक्षण देते हुए अपनी आमदनी को दुगना करने में लगे हुए हैं जानकारी के अनुसार जिले के कुजू थाना क्षेत्र में एक बड़े उद्योगपति के फैक्ट्री से अवैध कारोबार का मामला प्रकाश में आ रहा है जिस पर उंगली उठाने वाले कोई नहीं है बताया जाता है कि तथाकथित फैक्ट्री के एक कर्मचारी अपनी दबंगई के नाम पर कोयला का अवैध कारोबार कर रहा है जो सारुबेरा का रहने वाला बताया जाता है इसके अलावा रामगढ़ थाना क्षेत्र गोला और पतरातू भुरकुंडा आदि क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी होने की खबर है वही रामगढ़ जिले में ईट भट्ठा चलाने वाले प्रतिदिन हजारों टन कोयला ईंट भट्ठा में चलाते हैं ईंट भट्ठा मालिक इट भठ्ठा के नाम पर सीधे कोयले की तस्करी पर उतर गए हैं सूत्र बताते हैं कि जिन क्षेत्रों में कोयले की तस्करी चल रही है थानेदार अपने मर्जी के अनुसार कोयले की तस्करी कोयला तस्करों के द्वारा करवाते हैं बताते चलें कि पुलिस अपनी ईमानदारी को दर्शाने के लिए कई गाड़ियां को पकड़ कर अपनी पीठ खुद थपथपा कर बहादुरी का तगमा कमा लेते हैं कुल मिलाकर रामगढ़ में हो रहे कोयले की तस्करी से सरकार और सीसीएल को प्रत्येक महीना करोड़ों रुपया का चुना लगाया जा रहा है, कहने के तो रामगढ़ sp काफी ईमानदार है, ये कैसे साबीत किया जाय कि पुलिश कप्तान इमानदार है, जबकि रामगढ़ जिला से कई तरह का अवैध कारोबार चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment