निचीतपुर स्टेशन की मांग को लेकर दीपनारायण सिंह ने रेल मंत्रालय को पत्र सौंपा।

नई दिल्ली : जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम रेल मंत्रालय को पत्र सौंप कर निचीतपुर को स्टेशन की दर्जा देने की मांग की। इस संबंध में पत्र द्वारा दीप नारायण सिंह ने रेल मंत्रालय के माध्यम से रेल मंत्री से कहा कि पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल अंतर्गत धनबाद – गोमो रेलखंड में निचीतपुर बी.एच. अवस्थित है।

यहां से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग रेल के माध्यम से आवागमन करते हैं। निचीतपुर को स्टेशन की दर्जा देने की मांग को लेकर कई सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक पार्टियां वर्षों से आंदोलन करती रही है। निचीतपुर को स्टेशन का दर्जा मिलने से अगल-बगल क्षेत्र के कई पंचायतों के लोगों को सुविधा के साथ-साथ रेल विभाग को भी राजस्व में वृद्धि होगी। जन भावनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द निचीतपुर को स्टेशन का दर्जा दी जाए।

Related posts

Leave a Comment