*उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स टीम ने अवैध खनन की रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई।*

*जांच अभियान सुबह 5:00 बजे से अभी तक चला, उपायुक्त*

चतरा: उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी के उपस्थिति में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास अंचल अधिकारी मयूरहंड थाना प्रभारी मयूरहंड एवं पुलिस केंद्र के पुलिस बल के साथ मयूरहंड थाना क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन की औचक जांच की गई।

जांच के क्रम में खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की बराकर नदी के सोकीं घाट में बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को लगभग 200 सीएफटी बालू के साथ पकड़ा गया। और लगभग 5 से 6 ट्रैक्टर नदी घाट में बालू अनलोड कर भागने में सफल रहे।

उपरोक्त दोनों ट्रैक्टर को विधिवत जप्त कर थाना प्रभारी मयूरहंड को सुपुर्द कर दिया गया। जब्त ट्रेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। मयूरहंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन चिमनी ईट भट्ठा में औचक निरीक्षण किया गया। तीनों भट्ठा संचालकों द्वारा ईट मिट्टी खनन बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त कर मिट्टी का खनन किया जा रहा है।

अवैध रूप से कोयले का उपयोग कर ईट का निर्माण किया जा रहा है। यह एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 के तहत दंडनीय अपराध है। जिसके आधार पर लगभग 300000 पक्का ईट एवं लगभग कच्चा ईट 130000 तथा लगभग 30,000 घन फिट ईट मिट्टी और लगभग 1200 केजी कोयला को जप्त किया गया।

भट्ठा संचालक के जिम्मे में रख कर भट्ठा संचालक क्रमशः ईश्वरी महतो, राजेंद्र महतो आर आई सी ब्रिक्स मनोज महतो एवं सचिन महतो एवं अन्य जेएमके ब्रिक्स सरवन कुमार, बासुदेव महतो, संतोष महतो, अनिल कुमार और विनय महतो के खिलाफ मयूरहंड थाना में एफ आई आर दर्ज की गई है।

इटखोरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से कोयले का परिवहन कर रहे तीन मोटरसाइकिल को जो विभिन्न ईट भट्ठा में सप्लाई किया जाता है कोयला सहित जप्त किया गया। थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है तथा उस पर एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जांच अभियान सुबह 5:00 बजे से देर शाम तक चला।?

Related posts

Leave a Comment