पाकुड़गणेश झा पाकुड़: जिला प्रशासन एक तरफ बिना माइनिंग के परिवहन पर रोक लगाने को लेकर दिन रात कार्रवाई कर रहा है. जिला टास्क फोर्स ने पूरे पाकुड़ जिले में अवैध कार्य करने वालों की कमर तोड़ दी है।सड़क मार्ग से ओवर लोड करने वालों पर भी जिला प्रशासन का खूब डंडा चला है,लेकिन कोयला की ओवर लोडिंग पर जिला प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है,ठीक कुछ इसी तरह दुसरी तरफ रेल मार्ग से ओवर लोडिंग कर रेलवे के राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम बदस्तुर जारी है.
इसका खुलासा हुआ तब जब हावड़ा रेल डिवीजन के रेल विजीलेंस द्वारा की गयी छापेमारी में पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटी पंजाब स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को लाखो रूपये का ओवरलोडिंग के आरोप में पैनाल्टी भी लगाया गया है. रेल सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे विजीलेंस के हावड़ा डिवीजन से अधिकारियों ने पहले लोटामारा रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी से ले जाये जा रहे कोयले की मापी करायी और क्षमता से अधिक कोयला रैक में लदा पाये जाने को लेकर क्षमता से अधिक लोड किये गये कोयला को उतारने का निर्देश पीएसपीएसीएल एवं कोयले का परिवहन करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकोन के अधिकारियों और रेल अधिकारियों को दिया गया.