कोटालपोखर थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम बिक रहा अवैध लौटरी का कारोबार

 संवाददाता

कोटालपोखर: थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोटालपोखर बाजार समेत आसपास के सटे हुए ग्रामीण इलाके विजयपुर, बड़ा सोनाकर, ढाटापाड़ा समेत बहुत से इलाकों और छोटे कसबों में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम बड़ी तेजी से अवैध लौटरी का कारोबार अपनी रफ़्तार पकड़े हुए है। वही बात करें कोटालपोखर बाजार की तो यहाँ पर इस गैरकानूनी लौटरी को सरेआम घूम घूम कर बेचा जाता है जहां अब तो आलम यह है की रोजगार ना होने के कारण यहां के नाबालिग बच्चों को भी अवैध लौटरी खरीद और बिक्री करते हुए देखा जा रहा है। वही ये वहीं बच्चे है जिनकी उम्र करीब 13 से 14 वर्ष होगी जिनको अपने इस अमूल्य समय में अपने भविष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए लेकिन इस अवैध धंधे की गिरफ्त इतनी मजबूत होती जा रही है की इसमें युवाओं के अलावा अब बच्चे भी भाग ले रहें है। वहीं एक तरफ इस धंधे को चलाने वाले मजे ले रहें हैं तो बाकी समाज में इस अवैध धंधे के कारण जो स्थिति आने वाले समय में पैदा होगी इससे इन लोगों का कोई लेना देना नहीं है। उधर अवैध लौटरी के काले कारोबार को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मौन है जहां गरीबों की गाढ़ी कमाई को लुटा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment