ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफतार

रांची/ पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि सुखदेवनगर थाना अंतर्गत में अवैध नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री हो रही है। उका सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  छापामारी टीम के द्वारा सुखदेवनगर थाना अनार्गत अखिल मेमोरियल स्कूल सेन्ट्रल बैंक गली. थाना सुखदेवनगर जिला रांची के पास से पुलिस बल को देख अपराधी भागने लगे भागने के क्रम में 1. हिनाशु यादव उर्फ लालु यादव, 2 आर्यन कुमार सिंह, 3 गौतम कुमार  को पकड़ लिया गया। एन०डी०पी०एस० एक्ट के अधीन नियमों का अनुपालन करते हुए विधिवत उनके शरीर की तलाशी ली गई। जिसके बारे में पकड़ाये उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के द्वारा स्वयं स्वीकार किया गया कि यह प्लास्टिक के पुडिया में नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर है। तत्पश्चात उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये गये अभियुक्तों के निशानदेही पर हर्ष कुमार शर्मा, के घर पर छापामारी किया गया जहाँ हर्ष कुमार उर्फ पल्लु एवं शैलेश कुमार उर्फ गांधी को ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा गया। छापामारी के क्रम में हर्ष कुमार के पास से बरामद 13 पुडिया सिल्वर फॉईल में लपेटा हुआ ब्राउन शुगर, जिसका वजन करीब 1.30 ग्राम तथा एक पारदर्शी प्लास्टिक के पुड़िया में ब्राउन शुगर वजन करीब 450 ग्राम एवं स्मार्टफोन तथा शैलेश कुमार उर्फ गांधी के पास 04 पुडिया सिल्वर फॉईल में लपेटा हुआ। ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 01 ग्राम तथा एक पारदर्शी प्लास्टिक के पुड़िया में ब्राउन शुगर वजन करीब 1.90 तथा स्मार्टफोन को बरामद कर

जप्त करते हुए अभियुक्त. शैलेश कुमार उर्फ गांधी, एवं हर्ष कुमार शर्मा, को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-467/24, दिनांक 06.09.2024, धारा-21 (b)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 के तहत दर्ज

कर अनुसंधान की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment