दोनों ने बीडीओ को सौंपा आवेदन।
प्रतिनिधि (रामजी साह)
रामगढ़:इन दिनों रामगढ़ प्रख़ंड के नक्शल प्रभावित सिलठा बी पंचायत में उपमुखिया और मुखिया का शीत युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुखिया और उपमुखिया दोनों जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ के पास अपना अपना आवेदन सौंपकर जांच की मांग कर रहै हैं।बीडीओ को दिये गये अपने आवेदन पर सिलठा बी पंचायत उपमुखिया संध्या टुडु तथा अन्य वार्ड सदस्य ने मुखिया रामलाल हांसदा पर आरोप लगाया कि मुखिया रामलाल हांसदा द्वारा सभी वार्ड सदस्यों से कंबल वितरण के नाम पर कार्यकारिणी बैठक के नाम पर सभी वार्ड सदस्यों का रजिस्टर में फर्जी हस्ताक्षर लेकर योजनाओं का बंदरबांट कर लिया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आपत्ति करने पर मुखिया दबंगई दिखाते हैं।वहीं सिलठा बी पंचायत मुखिया रामलाल हांसदा ने बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा कोअपने लिखे आवेदन में कहा की उपमुखिया का आवेदन में मेरे विरुद्ध लिखे सारे आरोप मनगढ़ंत और जुड़ा है।
मुखिया ने दावा किया है कि मैंने जब भी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है पुरी पारदर्शिता के साथ जिसका प्रमाण पंचायत भवन में लगे हर कार्यकारणी बैठक का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज मौजूद हैं , प्रख़ंड विकास पदाधिकारी महोदय जब भी प्रमाण लेना चाहेंगे उपलब्ध करा दिया जायेगा।
मुखिया ने उपमुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुते बीडीओ को लिखित आवेदन में कहा है कि पंचायत में चलने वाले हर योजना पर भारी कमिशन उपमुखिया डिमांड करते हैं मना करने पर मेरे खिलाफ कुछ वार्ड सदस्यों को बरगला कर भडकाकर झुठा आरोप लगा रहे है।
वहीं मुखिया रामलाल हांसदा ने बीडीओ से टीम गठित कर पुरे मामले की जांच कराने त्रि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की पुरजोर मांग किया है तथा मुखिया रामलाल हांसदा ने पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने कार्यकारिणु की बैठक के कई तशवीर बीडीओ को अपने आवेदन के साथ उपलब्ध कराया है। बहरहाल उपमुखिया और मुखिया का शीत युद्ध से नक्सल प्रभावित पंचायत सिलठा बी में विकास की गति धीमी हो गई है।