*अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर चान्हो मे निकाली प्रभात फेरी*

संवाददाता-अंगद कुमार सिंह*चान्हो* 4 मार्च दिन शनिवार को अमर ज्योति स्कूल के प्रांगण मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रेरितो की रानी वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा किया गया तथा प्रभात फेरी निकालीतत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया जिसमें तमाम लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक सिस्टर ममता, सिस्टर सोबिता, सिस्टर विवेका, सिस्टर ललिता ,सिस्टर ज्योति ने कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई हैं। हर क्षेत्र में वह मिसाल कायम कर रही हैं। लेकिन कई बार उन्हें समाज में लैंगिक असमानता का व्यवहार झेलना पड़ता है। ऐसे में इस दिन महिलाओं के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव और असमानता को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।

मौके पर भूतपूर्व पश्चिमी जिप सदस्य रहि बबिता देवी ने कहा कि कई सदियों से महिलाएं आपने अधिकारों के लिए लड़ती आई हैं और आज भी लड़ ही रही हैं। हमारे पुरुष प्रधान समाज में, सदैव महिलाओं को अनदेखा किया गया है, शायद यही वजह है इस दिवस को मनाने की। चान्हो प्रखंड प्रमुख होलिका देवी ने कहा महिलाओं के लिए कुछ करने का अर्थ यह नहीं कि कुछ अलग और खास करें।

आप अपने आस-पास कि महिलाओं से ठीक से पेश आएं, उन्हें सम्मान दें, उनके विचारों को भी तवज्जोह दें। वह महिला आपकी माता, बहन, पत्नी, सहकर्मी कोई भी हो सकती है। इस मौके पर फादर अनुज सोरेंग, चान्हो प्रखंड अंतर्गत मुखिया एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment