होली पर्व को ले पेलावल ओपी मे हुई शांति समिति की बैठकजुलूस में डीजे पर होगी सख्त पाबंदी–डीएसपी मुख्यालय

कटकमसांडी /हजारीबाग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाए जाने को लेकर कटकमसांडी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार ने की। मौके पर विशेष रूप से मौजूद डीएसपी (मुख्यालय) राजीव कुमार ने कहा कि रंगो के त्योहार होली को शांति व सौहार्द के आलम में पारंपरिक गाजे बाजे के साथ मनाएं।

उन्होने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन के तहत जुलूस में डीजे पर सख्त पाबंदी लगाई गई है और यही नियम रामनवमी पर्व पर लागू होगी। उन्होने बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों से अपील किया कि आप अपने अपने क्षेत्र में लोगों से डीजे व अश्लील गाने बजाने से लोगो को मना करें।

अन्यथा जुलूस में शामिल लोगो व डीजे मालिकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीजे भी जब्त की जाएगी। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, सीओ अनिल कुमार व ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने भी होली पर्व को साम्प्रदायिक सदभाव के साथ मनाने की अपील की।

बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने भी पर्व को प्रेम व भाईचारगी के साथ पर्व मनाए जाने पर सहमति जताई। बैठक में एसआई राम सिंह गगराई, एएसआई रामदास राम, एएसआई रमेश सिंह, एएसआई अछो राम, मो. कमरूद्दीन, जिप सदस्या मंजू नंदिनी, पूर्व जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम, मुखिया अनवारूल हक, पंसस प्रदीप मिश्रा, पंसस मो.. साबिर, एजाज अहमद, इमरान खान, मो.कमालुद्दीन,पंसस मो. सलाउद्दीन, मुखिया नारायण साव, विक्रम रवि, कांग्रेस के साजिद अली खान, पंसस जहांगीर अली, महबूब आलम, रंजीत रजक, मो. युसुफ खान, तस्लीम अंसारी उर्फ दारोगा, दिनेश कुमार, मो. अकबर, जगदीप राणा, मो. कमरुद्दीन, अजय पासवान, सरयू राम, शाहजहां ओबैदुल्लाह मल्लिक, उपमुखिया प्रकाश कुशवाहा, मो. एहसान सहित खुटरा, पबरा, पेलावल, रोमी, गदोखर, कंचनपुर आदि पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधिगण व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment