सनातनी भाइयों ने नही छोड़ी कोई कसर भव्य तरीके से आज मनाया जाएगा राम उत्सव

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/ पाकुड़ जिले उमंग वह उत्साह के साथ रामनवमी मनाने को लेकर सभी बड़े छोटे सनातनी भाइयों ने पाकुड़ जिले को गली मोहल्ले को आपस में मिलजुल कर दिन-रात मेहनत कर रामनवमी को भव्य तरीके से मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है नगर व गली मोहल्ले ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवा झंडा बड़े-बड़े लड़ी से सजा दिया गया है एवं बड़े-बड़े हनुमान जी के पोस्टर एवं रामजी के पोस्टर से पाठ दिया गया है, नगर के बिचो बीच सड़कों पर भगवा लड़ी के बड़े-बड़े 10 टावर बनवाए गए हैं,
जोकि आकर्षण का माहौल देखा जा रहा है, वीर कुंवर सिंह भवन के समक्ष अखाड़ा का भव्य स्वागत हेतु भव्य मंच बनाया गया है…. जहां आज जागरण भी की जाएगी, वही रामनवमी महोत्सव के सदस्यों का कहना है कि सभी छोटे बड़े युवाओं ने मिलजुल कर दिन-रात मेहनत कर रामनवमी को भव्य तरीके से मनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है

हमारी तरफ से नगर में बीचों-बीच भगवा लड़ी के बड़े-बड़े 10 टावर बनाई गई है जो आकर्षण का माहौल देखा जा रहा है वीर कुंवर सिंह भवन के सामने मंच को तैयार किया गया है, जहां अखाड़ा का भव्य स्वागत किया जाएगा एवं संध्या के समय जागरण भी की जाएगी इस बार रामनवमी में ग्रामीण क्षेत्र से भी कई लोग जुलूस में सम्मिलित होंगे जैसे शहरकोल, देवपुर, तोड़ाई, बार्हिरग्राम, जिकरहट्टी, हीरानंदनपुर अन्य गांव से भी सनातनी भाई बहने काफी संख्या की भीड़ में राम उत्सव के जुलूस में सम्मिलित होंगे।


रामनवमी महोत्सव को भव्य महल में मनाने को लेकर
प्रसन्ना मिश्रा, राजेश यादव, जैनतो दुबे, बमभोला उपाध्याय, बादल शाह, मोनू तिवारी, सागर चौधरी, शुभम पराशर, नंदलाल ओझा, बबलू चौबे एवं अन्य सभी सनातनी भाइयों ने अहम योगदान दिये जिससे रामनवमी को भव्य माहौल में मनाया जा सके ।

Related posts

Leave a Comment