शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाली पूजा क्रांतिकारी समेत बीस महिलाओं को विप्र सेना ने किया सम्मानित

धनबाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विप्र सेना और ऐम एजुकेशन सर्विसेज के तत्वावधान में धनबाद जिले में विभिन्न क्षेत्र में अपने कार्यों से सफलता पाने वाली और समाज में बेहतर कार्य करने वाली बीस महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विधायक राज सिंह की पत्नि विनीता सिन्हा, डॉक्टर शिवानी झा, प्रियंका रंजन, प्रियंका पॉल आदि ने महिलाओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में सी बी एस सी की लेवल टू पास कर प्रशिक्षण देने वाली पूजा क्रांतिकारी, व्यवसाय के क्षेत्र में अपने पति का कदम कदम पर साथ देकर गोविंदा स्वीट्स को एक ब्रांड देने वाली रूबी गुप्ता, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय तक सेवा देने वाली डॉक्टर शिवानी झा, जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में मदद करने के लिए वरीय अधिवक्ता लोपा मुद्रा, विषम परिस्थिति में भी अपने घर को सम्हालते हुए राजनीति के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाली रागिनी सिंह, युवाओं को एकजुट करने और देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए प्रियंका रंजन, बेकरी की दुनिया में अपनी नई नई खोज और एक्सपेरिमेंट से अलग पहचान बनाने वाली नंदिता सिंह, राजनीति के क्षेत्र में खुद के बाल पर राज्य स्तर पर अपनी एक अलग छवि बनाने वाली डॉक्टर नीलम मिश्रा, मीडिया के क्षेत्र में पहचान बनाने वाली सत्या राज, शिल्पा सिंह, आशीर्वाद टावर में आग लगने कि घटना के दौरान आदमी साहस का परिचय देने वाली परमजीत कौर, कवियत्री के रूप में पहचान बनाने वाली रिंकू दुबे, ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों के बीच जाकर काम करने के लिए शीला नारायण, क्रेडो शिक्षिका संगीता श्रीवास्तव, कवियत्री संगीता नाग सहित बीस महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की संगठन की कोशिश है की समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने दम पर हीकाम करने वाली महिलाओं को समय समय पर सम्मानित किया जाए ताकि अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर बिट्टू गुप्ता, ललित कटेसरिया, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अदिति तिवारी ने अपने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। वहीं अमन डांस ग्रुप और शारदा ग्रुप डांस के बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी।

Related posts

Leave a Comment