लैम्पस अध्यक्षों को सूचना भवन सभागार में दिया गया प्रशिक्षण, जिले में 33 लैम्पस का होगा कंप्यूटरीकरण

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/पाकुड़ जिले के लैम्पस के कंप्यूटरीकरण को लेकर शनिवार को सूचना मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस मंडल शाखा प्रबंधक झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक पाकुड के नेतृत्व में सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें जिले के चयनित व सक्रिय 33 लैम्पस अध्यक्षों को कंप्यूटरीकरण योजना के बारे में बताया गया। इस दौरान सभी लैम्पस के लिए एक आइडी पासवर्ड भी जेनरेट किया गया। प्रशिक्षण दे रही कंपनी आईटी सोल्यूशन के प्रशिक्षक रविकांत कुमार ने लैम्पस अध्यक्षों को बताया कि लैम्पस को आधुनिक एवं वहां ही रहे जमा निकास को डिजिटाइज्ड करने की योजना के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी शुरूआत दिल्ली में कुछ माह पहले की है झारखंड के 1500 लैम्पस का होगा।

उन्होंने बताया गया कि प्रथम चरण में पाकुड़ जिला के 33 लैम्पस का कंप्यूटरीकरण किय जाना है। इस प्रक्रिया में सबसे पहले सभी पैक्स के लिगेसी डाटा को डिजिटाइज्ड करना है। उन्होंने कहा कि अब झारखंड में प्राथमिक कृषि ऋण और लैम्पस के जरिये सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) की सेवायें भी प्रदान की जायेगी।

बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पाकुड़ मोहन कुमार, महेशपुर, पाकुड़िया के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नौरीक रविदास, जिला सहकारिता कार्यालय से रंजीत कुमार सिंह सहित लैम्पस के सदस्य सचिव परमेन रविदास, कामेश्वर कुमार, साधन बनर्जी,राजेश कुमार सहित अन्य लैम्पस के सदस्य सचिव उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment