रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/पाकुड़ के स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर स्थित प्रोग्राम हॉल में शनिवार को दो दिवसीय सीबीएसई (पैटर्न अनुसार) प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ रिसोर्स पर्सन पवन कुमार पाण्डेय व अम्बरीष कुमार सह- डीएवी पाकुड़ के रिसोर्स पर्सन संजीव कुमार मिश्रा व सीसीए प्रभारी अनिन्दीता तिवारी अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया।
इस दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यशाला में डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के अलावे अन्य विद्यालयों के शिक्षक – शिक्षिकाएं भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। साथ ही दुमका – गोड्डा जिला के शिक्षकों ने भी इस आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया।इस डीएवी पब्लिक स्कूल के सीनियर पीजीटी व रिसोर्स पर्सन संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि इस आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यशाला शिक्षकों में क्षमता संवर्धन के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
साथ ही इस दो दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यशाला का टोपिक्स कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का क्लास रूम मैनेजमेंट हर एक शिक्षक के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजित कार्यशाला में पवन कुमार पाण्डेय संसाधन टीचर या रिसोर्स पर्सन के रूप में आये, वे धानवाद कोयलांचल के डीएवी पब्लिक स्कूल से हैं तथा अम्बरीष कुमार बिहार भागलपुर से हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में विशेष रूप से आये दोनों रिसोर्स पर्सन सीबीएसई से हैं। कहा कि दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की समाप्ति के पश्चात हर एक पार्टीसिपेन्ट को सीबीआई का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मिलेगा।