गोमो। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत टुण्डी विधानसभा के बाँसपहार, लक्ष्मणपुर , कोरकोट्टा , चिराबाद , खेशमी , गुनघुसा गांव में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने बैठक कर लोगों से संवाद करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव – गरीब, मजदूर – किसान का उत्थान को बताया और पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का संकल्प के साथ गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को केला छाप पर अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनाने की अपील किया गया।
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी के पक्ष में अधिक वोट देकर जिताने की अपील की गई।
