मेधा डेयरी खुलने से जिलें के लोगों को मिलेगा रोजगार- डीसी

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/पाकुड़ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में जिला में मेधा डेयरी मिल्क पार्लर केंद्र खोलने को लेकर बैठक की गई।
बैठक में पाकुड़ जिले के आठ अलग-अलग स्थानों में मेधा डेयरी के मिल्क पार्लर के अधिस्थापन एवं एक बल्क मिल्क कूलर के अधिष्ठापन के विषय में चर्चा हुई। उपायुक्त ने बताया की मेधा डेयरी के द्वारा मिल्क पार्लर की अधिष्ठापन से जिलें के लोगों को दूध एवं दुग्ध उत्पादन आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।

युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा तथा स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को अपने दुग्ध उत्पादन के लिए बाजार का विकल्प मिलेगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, जिला गव्य विकास पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार भारती एवं झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment