सर्किट हाउस में हादसे से बाल-बाल बचे लालू यादव

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची: झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सर्किट हाउस में लालू प्रसाद यादव के कमरे में मंगलवार सुबह अचानक आग लग जाने से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन वॉल फैन में लगी आग पर कुछ ही मिनटों में काफी पा लिया गया और किसी बड़े नुकसान नहीं की खबर नहीं है।
राजद सुप्रीमो की मौजूदगी में सोमवार को सर्किट हाउस में तब अचानक अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू यादव के कमरे में आग लग गई. हालांकि, इस घटना मे लालू प्रसाद यादव को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. जिस समय यह घटना घटी उस समय मौजूद लोग हतप्रभ रह गए कि आखिर क्या हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ गई.

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी थी मोके पर लालू यादव नाश्ता कर रहे थे. शॉर्ट सर्किट से पंखे में लगी आग पर जैसे ही उनके सेवादार की नजर आग लगे पंखे पर पड़ी सेवादार तत्काल स्विच को ऑफ कर दिया. सेवादार के इस समझदारी भरे कदम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पंखे को जैसे ही ऑन किया तो उसमें करंट पास होने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. सर्किट हाउस का पूरा बिजली कटवाने के बाद उस पंखे को वहां से हटाया गया और लोगों ने लालू यादव के सुरक्षित होने पर राहत की सांस ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जून को कोर्ट में पेशी के लिए 6 जून को हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचे लालू प्रसाद यादव तीन दिवसीय दौरे क्रम में पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं। मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे के करीब लालू प्रसाद के कमरे में लगे वॉल फैन में अचानक आग गयी।मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने तुरंत सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवायी और फिर पर आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त लालू प्रसाद स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद नाश्ता कर रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक लालू प्रसाद जिस कमरे में रुके थे, उसी कमरे में यह घटना हुई।
ताया गया है कि सर्किट हाउस के कमरे में लगे एक वॉल फैन में अचानक पहले चिंगारी निकली और कुछ ही पल में पंखे में तेज आग निकलने लगी। आनन-फानन में सेवादारों ने तत्काल उस कमरे की बिजली कटवा दी और जलते हुए पंखे को वहां से निकाल कर बाहर कर दिया। हालांकि राहत की बात रही कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त लालू प्रसाद उस कमरे में मौजूद नहीं थे और वे बगल के डाइनिंग हॉल में बैठ कर नाश्ता कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment