स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन

हजारीबाग। स्वामी धर्मबंधु कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरहद मुकुंदगंज हजारीबाग जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय का एक विख्यात कॉलेज ऑफ एजुकेशन है। इस तत्वधान में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव डॉ. मोहम्मद नजीर अंसारी ने विदाई का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन कराया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों, सचिव, प्राचार्या तथा अध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

सचिव डॉ. मो. नजीर अंसार, निदेशक गैलेक्सी हाई स्कूल हजारीबाग मो. चाँद अंसारी, महाविद्यालय कि प्रचार्या डॉ. सारिका कुमारी, डॉ. मुंशी लाल यादव, डॉ. फजल इकबाल ने मुख्य अतिथि को उसके मोमेंटो तथा शॉल देकर किया l सचिव डॉ. मो. नजीर अंसारी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा उनके मार्गदर्शन की चर्चा किया l प्राचार्या डॉ. सारिका कुमारी ने महाविद्यालय के उपलब्धियों पर प्रकाश डालाl अतिथि मो. चाँद अंसारी निदेशक गैलेक्सी हाई स्कूल पाबर, हजारीबाग ने कहा कि महाविद्यालय निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो रहा है।

अतिथि डॉ. मृत्युंजय प्रसाद ने कहा शिक्षण प्रशिक्षण में छात्रों को बहुआयामी होने की जरूरत है। अतिथि मुखिया बन्हा सलाहुद्दीन ने कहा कि छात्रों को निरंतर यह विद्यालय चहुमुखी विकास कर रहा है। मंच संचालन दीपशिखा, जितेन्द्र, मिलु यादव प्रशिक्षु ने किया। इस दौरान प्रशिक्षु वंदना तथा सुगंधा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मौके पर कई कार्यक्रम जैसे – समूह गान ,समूह नृत्य, एकल ज्ञान एवं नृत्य नागपुरी ,आधुनिक पॉप एवं चुटकुले प्रस्तुत किए गए! प्रशिक्षु इजराइल अंसारी, रवि ,खुशबू इत्यादि का मुख्य योगदान रहा। पूर्व प्रशिक्षु शशिकांत कुमार को बेस्ट अचीवमेंट, सूरज कुमार यादव एवं राजनंदनी को बेस्ट स्टूडेंट तथा विनीता को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया !

इस रंगारंग कार्यक्रम में देव कॉलेज की प्रचार्या डॉ० रितु कुमारी तथा बन्हा मुखिया सलाउद्दीन, हरहद मुखिया बिनोद कुमार इत्यादि उपस्थित हुये। महाविद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ. फजल इकबाल, संस्कृतिक कार्यक्रम मनोज कुमार, सुमन सहाय, नीता रजक, डॉ. घनश्याम राम,डी के ,रश्मि प्रसाद, नीलिमा अनंत, संजीत कुमार दास, बासुदेव ठाकुर ,उपेंद्र यादव,पिंकी कुमारी तथा शिक्षकेतर कर्मचारी बजरंग झा, सुबोध कुमार, मार्तंड पाठक, कृष्ण, सूरज, काजल कुमारी इत्यादि का अमूल्य योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुंशी लाल यादव ने किया एवं राष्ट्रगान ने कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

Related posts

Leave a Comment