News Agency : लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद जिस तरह से तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं और यह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं उसपर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को गप करार देते हुए कहा कि इसके पीछे की वजह यह है कि हजारों ईवीएम को इस गपबाजी के बीच बदला जाए। मैं तमाम विपक्षी दलों से अपील करती हूं कि वह एकजुट, मजबूत और सख्त रहिए। हम एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे।
एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए के खाते में तकरीबन three hundred सीटें आ रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ one hundred twenty सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। इस बारत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल की forty two में से thirteen सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतती नजर आ रही है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के महज छह महीने के भीतर भाजपा ने यहां पर वापसी की है।
एग्जिट पोल के नतीजों को ना सिर्फ ममता बनर्जी बल्कि राष्ट्रीय जनता दल ने भी सिरे से खारिज कर दिया है। राजद की ओर से कहा गया है कि public opinion poll होता है। उपभोक्ता वर्ग की पार्टी को जीतते दिखाना उनकी व्यवसायिक मजबूरी है। अगर उपभोक्ता वर्ग की पार्टी हारती है तो लोग निराशा में टीवी ही बंद कर देंगे। टीवी बंद तो TRP डाउन। public opinion poll पर उनका जोश और परिणाम की यह भी एक वजह है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद कहा कि हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! वक्तआ गया है कि टीवी को बंद और सोशल मीडिया से लॉग आउट करके twenty three मई का इंतजार किया जाए। देखते हैं क्या दुनिया उस दिन भी अपनी धुरी पर घूम रही होगी।
गौरतलब है कि रविवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए। टाइम्स नाउ-VMR, सी वोटर, जन की बात, एबीपी, इंडिया टुडे, न्यूज नेशन ज्यादातर ने या तो एनडीए के आसानी से सरकार बना लेने की बात कही है या फिर बहुमत के करीब ही रहने के दावा किया है। कई एग्जिट पोल में एनडीए के three hundred से ज्यादा सीटें हासिल करने की बात कही गई है।