ये पांच राज्य तय करेंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

ये पांच राज्य तय करेंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

News Agency : लोकसभा सीटों की संख्या के लिहाज़ से देखें तो भारत के ये पांच राज्य बेहद अहम नज़र आते हैं इसलिए ज़ाहिर है कि दिल्ली में सरकार बनाने में इन राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नज़र डालें तो उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को seventy one, महाराष्ट्र में twenty three, पश्चिम बंगाल में two, बिहार में twenty two, और तमिलनाडु में one सीट मिली थी.राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2014 के आम चुनाव और 2019 के आम चुनाव में बहुत फ़र्क है. जानकारों का अनुमान है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछली बार के लगभग सारे आंकड़े उलटे-पलटे नज़र आएंगे और इसकी कई वजहे हैं.दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में लोकसभा की thirty-nine सीटें हैं. हालांकि इस बार चुनाव सिर्फ़ thirty eight सीटों पर हुआ है क्योंकि वेल्लोर में चुनाव रद्द कर दिया गया था.यहां बीजेपी ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), डीएमडीके और पाटली मक्कल काची (पीएमके) के साथ गठबंधन किया है. दूसरी तरफ़ कांग्रेस ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), विदुथलाई चिरुताइगल काची (वीएसके), सीपीआई और सीपीआई (एम) के साथ मिलकर महागठबंधन किया है.इन दो महागठबंधनों के अलावा तमिलनाडु में दो नई पार्टियों का उदय हुआ है. जिनमें से एक है फ़िल्म स्टार कमल हासन की पार्टी ‘मक्कल निधि मय्यम’ (एमएनएम) और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण की पार्टी ‘अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम’ (एएमएमके). दिनाकरण ने एआईएडीएमके से अलग होकर ये अलग पार्टी बनाई है.ये दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही हैं. दिनाकरण ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं लेकिन ये सभी निर्दलीय उम्मीदवार की तरह चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि चुनाव से पहले तक उनकी पार्टी पंजीकृत नहीं हो पाई थी.

Related posts

Leave a Comment