ऑल्टो कार लूट कांड मामले में आवेदन कर्ता ही निकला आरोपी

ऑल्टो कार लूट कांड मामले में आवेदन कर्ता ही निकला आरोपी

 

शिकारीपाड़ा/दुमका/

 

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अल्टो कार लूट मामले में मामला दर्ज कराने वाला अल्टो चालक ही निकला अल्टो कार लूट का मुख्य सरगना अपने सहयोगी के साथ मिल कर रचा साजिस। इसकी पुष्टि सदर एसडीपीओ मोहम्मद नूर मुस्तफा ने बुद्धवार प्रेस वार्ता करते हुई दी । और कहा की दिनांक 12/9/2022 को शिकारीपाड़ा थाना में आकर वादी नितेश दास उम्र लगभग 28 वर्ष पिता स्वर्गीय विमल दास ग्राम राम रतन सिंह रोड महिला थाना के पीछे थाना नगर दुमका के द्वारा एक आवेदन दिया गया की ऑल्टो मारुति कार रजिस्ट्रेशन नंबर JH04F 6453 इसके मालिक रिटायर जज शंभू प्रसाद साह प्रयाग पूरी भागलपुर रोड दुमका है के साथ जज साहब के परिवार को ट्रेन मे बिठाने रामपुरहाट गए थे दिनांक 11/9/2022 को जब मैं जज साहब के परिवार को छोड़कर वापस दुमका जा रहा था तो रास्ते में ग्राम पीनरगड़िया के आगे पुल के पास बरगद के पेड़ के पास रात्रि 8:45 बजे 5 अपराध कर्मी मुंह में गमछा बांधकर एवं रोड में पत्थर डालकर अवरुद्ध किया और हथियार के बल पर ऑल्टो कार तथा मोबाइल को लूट कर चले गए इस संबंध में शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 111/ 22 दिनांक 12/9/22 धारा 395 भादवी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया अनुसंधान के क्रम में बोंसी थाना द्वारा सूचित किया गया कि ऑल्टो कार जिस पर सिविल जज का बोर्ड लगा है शराब से लदा पकड़ा गया तथा इस संदर्भ में बौंसी थाना कांड संख्या 220/22 दिनांक 12/9/22 धारा 30( ए) बिहार प्रोहिबिशन एंड एक्साइज एक्ट2018 दर्ज किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया था अभियुक्त के स्वीकारोक्ति के आधार पर मोबाइल की बरामदगी भी अभीयुक्त के घर से किया गया है। मामले मे नितेश दास एवं उसके सहयोगी संतोष दास उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में नूर मुस्तफा अंसारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका, संजय सुमन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा थाना, नीतीश कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर थाना, मोहम्मद खुर्शीद आलम पुलिस अवर निरीक्षक अनुसंधानकर्ता शिकारीपाड़ा थाना ,भावेश कुमार रवानी पुलिस अवर निरीक्षक शिकारीपाड़ा थाना, सचिन कुमार मिश्रा पुलिस अवर निरीक्षक, दिलीप पाल पुलिस अवर निरीक्षक नगर थाना दुमका ,अरविंद कुमार राय मुफ़सिल थाना दुमका ,मनोज कुमार मिश्रा नगर थाना,आरक्षी अमित कुमार तकनीकी शाखा दुमका मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment