*रांची गौशाला पहुंचे कृषि व पशुपालन मंत्री बादल पत्र लेख*

cabinet minister visit cowshed in ranchi
 *गायों को गुड़ एवं चोकर खिलाया एवं गौशाला का परिभ्रमण किया*
वर्ष 2021 के आखिरी दिन आज 31 दिसंबर को कृषि व पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख विभागीय सचिव अबू सिद्दीकी ,पशुपालन निदेशक शशि प्रकाश झा एवं गौ सेवा आयोग की निबंधक श्रीमती अपर्णा पांडेय हरमू रोड स्थित रांची गौशाला पहुंचे।
गौशाला में मंत्री महोदय ने गायों को गुड़, चोकर खिलाया तथा गायों के रखरखाव व संख्या की जानकारी प्राप्त की।
 रांची गौशाला न्यास की ओर से अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने मंत्री महोदय को उसको पुष्प गुच्छ अंगवस्त्र देकर सम्मानित व उनका स्वागत किया ।
सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने सचिव अबू सिद्दीकी का सह सचिव प्रमोद सारस्वत ने डायरेक्टर शशि प्रकाश झा व श्रीमती अपर्णा पांडेय को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
माननीय मंत्री जी ने गोशाला परिसर का भ्रमण किया गौशाला के साफ-सफाई के और रखरखाव के लिए गौशाला प्रबंधक की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि गत दिनों जीव जंतु कल्याण बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि जो गोवंश गौशाला को पकड़ कर दिए जाते हैं उसके खुऱाकी के लिए 50 रुपये प्रति गोवंश 6 महीने की राशि आयोग द्वारा गौशाला को आवंटित की जाती है ।
उस राशि को बढ़ाकर 100 रुपये प्रति गोवंश के हिसाब से 1 साल तक दिया जाय। बहुत जल्द विभागीय सचिव द्वारा इसका नोटिफिकेशन भी निकाला जाएगा ।
राज्य की 10 गौशालाओं के बीच पशु कल्याण वाहन (हाइड्रोलिक एंबुलेंस )का वितरण भी विभाग की ओर से किया जाएगा ।
इस वाहन से बीमार दुर्घटनाग्रस्त या मृत गोवंश को लाने ले जाने का कार्य गौशाला के सानिध्य में किया जाएगा ।
प्रमंडलीय स्तर पर गो मुक्तिधाम को बनाने का कार्य धरातल पर उतारना है।
उन्होंने बताया कि विभागीय सचिव द्वारा कई नई योजनाओं का लाभ गौशालाओं को मिले इस पर कार्य संपादित करने की प्रक्रिया प्रारंभ है ।
डायरेक्टर साहब को भी आदेश दिया गया है कि राज्य की सभी गौशालाओं की बैठक बुलाकर उनके सुझाव लेकर गौशाला के लिए सकारात्मक कार्य हो उन्होंने कहा कि समाज के लोग गौशाला में अपनी सेवा तन मन धन से दे रहे हैं सरकार हमेशा आपके साथ संवेदनशील है तथा सरकार हमेशा सकारात्मक कार्यों के साथ गौशाला का स्वर्णिम विकास भी करना चाहती है।
 इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय को गौशाला की ओर से गौ माता का मोमेंटो प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में गौशाला की ओर से अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार सचिव प्रदीप राजगढ़िया सह-सचिव प्रमोद सारस्वत कार्यकारिणी सदस्य भानु प्रकाश जालान सहित कई लोग मौजूद थे ।
Attachments area

Related posts

Leave a Comment