*सरला बिरला विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जरूतमंदों ग्रामीणों को दी कम्बल*

sbu distributed blanket among the villager
राँची, 31 दिसंबर 2021:- सरला बिरला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई – प्रथम एवं द्वितीय के सम्मिलित प्रयास से राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गए दो गांव- जराटोली एवं बड़ाम में 150-150 यानी कुल 300 कम्बलों को जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरित किया गया।
 इस अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कड़कती ठंड से बचने की आवश्यकता है। उन्होंने सेवा योजना के उद्देश्य एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खुद के लिए नहीं अपितु दूसरों के लिए जीना ही परोपकार है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों एवं पदाधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उक्त गांव को गोद लिए जाने की सराहना की तथा उन्होंने उक्त गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता से संबंधित विविध कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने की बात कही।
इस कार्यक्रम के सम्बंध में सरला बिरला विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक तथा कार्यक्रम पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि अपने जीवन के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता है। विश्वविद्यालय परिवार आसपास के गांवों के आवश्यकता एवं जरूरतों को ध्यान में रखकर इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहे जिससे यहां के अध्ययनरत छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा व परोपकार की भावना का विकास हो सके।
कार्यक्रम के सम्बंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों एवं प्रयासों की प्रशंसा की है तथा अपने छात्रों को भविष्य में समाजोपयोगी योग्य नागरिक बनने की प्रेरणा प्रदान की है।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कार्मिक प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, कार्मिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, डॉ राधा माधव झा, आशुतोष द्विवेदी, अभिजीत चटर्जी, मुक्ति नाथ मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, ऋषिराज जमुआर, मुखिया पूनम पुष्पा टोप्पो, सेवा योजना के स्वयंसेवक- हुजैफा हुसैन, अविनाश अमित, ऋषिराज कनॉजिया, हेमंत कुमार, सोनु कुमार महतो, सुमित कुमार महतो, विशाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment