सड़क हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

सारवां जेपी पत्रकार

सड़क हादसे में घायल 21 वर्षीय युवती की इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर शाम को मौत हो गई। मृतिका का नाम सिमरन सिन्हा उर्फ बुलबुल है। जो सारवां थाना क्षेत्र के लाखोरिया गावं की रहने वाली थी। उसका इलाज कुंडा थाना स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा थाजानकारी मिलते ही कुंडा पुलिस प्राइवेट अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताते चलें कि 26 जून को कुंडा थाना क्षेत्र स्थित देवघर – सारवां मुख्य मार्ग कर्णकॉल पुल के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था।

इस घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।पुलिस को दिए बयान में मृतका के पिता संजय कुमार ने कहा है कि 26 जून को भतीजा गौरव कुमार उर्फ अजीत के साथ बाइक से वह दांत में क्लिप लगाने देवघर डॉक्टर के पास जा रही थी। उसी दौरान करण कोल पुल के पास स्कॉर्पियो संख्या डब्ल्यूबी 38 एआर 0803 के चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक में धक्का मार दिया।

इस घटना में बुलबुल और अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया था।कहा है कि दोनों को कुंडा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। इलाज के क्रम में बुलबुल की मौत हो गई।

Related posts

Leave a Comment