आंचलिक प्रबंधक के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार की विशेषताओं को बताया गया।

गोमो। बैंक ऑफ इंडिया आर सेटी के द्वारा 13 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज मेकर एंड सेलर बैच का सफलतापूर्वक समापन किया गया । जिसमें धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 30 बी पी एल महिला प्रतिभागी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबन्धक समीर कुमार चट्टोपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबन्धक आर . के. प्रभात , विपणन प्रबन्धक राहुल प्रसाद एवं एफ एल सी के प्रमुख राजेन्द्र कुमार उपस्थित थे ।अपने सम्बोधन के दौरान आंचलिक प्रबन्धक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार की विशेषताओं को बताया एवं अपना व्यवसाय करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत कम व्याज की दर से बेंको से लोन लेने के लिए भी प्रेरित किया । इसके उपरांत उनके द्वारा सभी सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया । मुख्य प्रबन्धक आर. के. प्रभात ने प्रतिभागियों को उधम स्थापित करने में सहयोग का आश्वासन देते हुये सफल उधमी बनकर आप खुद के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकते है इसका व्यक्तव्य रखा । कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए आर सेटी निदेशक समीर कुमार के द्वारा उपस्थित अतिथियों को पूर्ण जानकारी (प्रशिक्षण) से अवगत कराया गया । इस दौरान विकास कुमार , राज कुमार महतो तथा आर सेटी के सभी सदस्य मौजूद थे ।

Related posts

Leave a Comment