*संदेहस्पद स्थिति में मिला महिला का फंदे में झूलता हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस*

गावां,प्रतिनिधि।

गावां थाना क्षेत्र के पटना में 28 वर्षीय नीलम देवी पति दिनेश पंडित ऊर्फ बूंदी पंडित का शव गुरुवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलता मिला है। मृतका के मायके वालों द्वारा ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं गावां पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दी है। आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

जानकारी देते हुए मृतका की बहन ने बताया कि मौत से पूर्व उनकी बहन अपनी मां को सुबह 10 बजे फोन कर घर बुला रही थी। लेकिन घर में मां और पिता के अलावा कोई नहीं होने से उन्होंने अगले दिन सुबह आने की बात कहे। जिसके बाद मृतका के भैंसुर डोमी पंडित उनकी मां को फोन कर उनकी बेटी के फांसी लगाने का सूचना दिए।

जिसके पश्चात जब वे सभी नीलम के ससुराल पहुंचे तो उन्होने देखा की नीलम का पति उनकी बेटी को फांसी लगा कर अपने तीनों बच्चों को लेकर डोमी पंडित के घर में था। वहीं नीलम का शव तीन दरवाजा के अंदर कमरे में था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के जगह बाहर से बंद था।

साथ ही उन्होंने बताया कि नीलम का पति पैसा नही कमाता था, और अगर थोड़ा बहुत कमाता भी तो उसे जुए आदि में उड़ा देता था। उनके तीन बच्चे थे जिनके भविष्य को लेकर हमेशा नीलम का झगड़ा उसके पति से होते रहता था। उन्हे पूरा यकीन है कि नीलम का हत्या किया गया है।

क्योंकि शव हवा में झूलने के जगह जमीन से सटा हुआ था। वहीं मृतका की मां ने कहा कि उनकी नातिन ने बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को मार दिया है।बता दें मृतका के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए गावां पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। इधर गावां पुलिस भी मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है।

Related posts

Leave a Comment