मुहर्रम पर्व को लेकर पेलावल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक_

समय सीमा के अंदर निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालें–डीएसपी राजीव कुमार_

हजारीबाग। बूधवार को शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाए जाने व समय सीमा के अंदर लाइसेंस में दिए गए निर्धारित रूट से जुलूस निकाले जाने को लेकर पेलावल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे डीएसपी राजीव कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व मुहर्रम कमिटी के सदस्यों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व सम्पन्न कराए जाने की अपील की।

उन्होने आगे कहा कि मुहर्रमी जुलूस समय सीमा के अंदर लाइसेंस में दिए गए रूट से निकालें। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व गम व आस्था का पर्व है। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुलकर कर मनाएं। बैठक में मौजूद विभिन्न क्षेत्रों के अखाड़ेधारियों ने अपने गांवों और जुलूस के रूटों से सम्बन्धित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

मौके पर मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, सचिव नौशाद खान व प्रवक्ता साजिद खान ने संयुक्त रूप से बारिश के मौसम को देखते हुए छड़वा डैम मुहर्रम मेले में महिलाओं के लिए वाटर प्रुफ टेंट की व्यवस्था की मांग की। बैठक में सरकार के गाइड लाइन के तहत पर्व मनाए जाने की बात कही गई। मौके पर सीओ अनिल कुमार, ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, एएसआईरमेश सिंह, एएसआई जगरनाथ चक्रवर्ती, एएसआई रामदास राम, एएसआई आछो राम, एएसआई बुधवा तिर्की, एएसआई भागीरथ पासवान, एस रामसिंह गगराई, अजय पासवान, मो. कमरूद्दीन सहित प्रमुख संगीता कुमारी, भाजपा उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बीरू, कांग्रेस की असगरी अंजुम, सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक निसार खान, पूर्व जिप प्रतिनिधि मिस्बाहुल इस्लाम, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, मुखिया अनवारूल हक, मो. कमालुद्दीन, मुखिया नारायण साव, साजिद खान, नौशाद खान, मुखिया एखलाक खान, रहमत खान, अंतु साव, परमेश्वर मेहता, रामू राम, महबूब अंसारी राजू खान, वकील राम, गुलाब साव, सद्दाम खान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधिगण व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment