विभागीय पदाधिकारी के जांच में के बाबजूद प्रख़ंड मुख्यालय परिसर में पीसीसी पर निर्माण में घोर अनियमितता

रामगढ़, रामजी साह

मिट्टी युक्त लोकल बालु से हो रहा निर्माण कार्य।

रामगढ़:ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा रामगढ़ प्रख़ंड मुख्यालय परिसर के बीआरसी गेट से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तक 800 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है।

उक्त पीसीसी सड़क निर्माण 24 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहा है। निर्माण कार्य में धरल्ले से लोकल मिट्टी कंकड़ युक्त घटिया बालू से कार्य हो रहा ,वहीं सरकारी स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं होने की शिकायत पर विगत 23 मार्च को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता उदय कुमार सिंह ने रामगढ़ प्रख़ंड मुख्यालय परिसर में हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया था जिसमे निरीक्षण क्रम में एसबीआई गोदाम के पास जहां पीसीसी प्लेटफार्म भी बनाया जाना है सडक बाक्स कार्टिंग कर मापी करने पर स्टीमेट मानक नापी से कम पाया गया।वहीं मौके पर मौजूद सहायक अभियंता तथा संवेदक को पुनः पुरी ढलाई के उपर तीन इंच मोटाई ढलाई डालने का को आदेश दिया गया तथा कनीय अभियंता को बदलने की बात भी बताया गया।

लेकिन कार्यपालक अभियंता के जांच के दुसरे दिन भी कंकड़ युक्त मिट्टी युक्त घटिया बालु से पीसीसी सड़क निर्माण धरल्ले से हो रहा है। जिसे देखने वालि कोई नहीं है वहीं संवेदक अपनी दादागिरी के बल बुते पर पीसीसी सड़क निर्माण पर काफी गड़बड़झाला कर रहा है जिसपर प्रशासन को संज्ञान लेने की जरूरत है। इस मामले में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता मनोवर आलम ने बताया की विशेष प्रमंडल दुमका द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में 800 फीट लंबाई पीसीसी सड़क जो 24 लाख की लागत से बन रहा है।

लेकिन लोकल नदी के कंकड़ युक्त मिट्टी युक्त बालु से पीसीसी निर्माण केसे हो रहा है कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

Related posts

Leave a Comment