द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो व्यवसाइयो के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

गोमो। 4 अप्रैल 2024 को द चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गोमो के व्यवसाईयों के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करते हुए मतदाता जागरुकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई एवं सभी नागरिकों के बीच मतदान जागरूकता पर्चा बांटा गया। जिसमें मुख्य नारा था अबकी बार 80 पार, इस रैली में मुख्य रूप से तोपचाची प्रखंड अंचलाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार मुख्य रूप से उपस्थित होकर सभी मतदाताओं को मत देने की अपील की। साथ ही उपस्थित सदस्यों से शपथ भी कराया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व आगामी 25 मई 2024 को होनेवाला है चूंकि ये हमारे देश का महापर्व है और हमलोगों को इसके प्रति एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करते हुए मत का प्रतिशत कम से कम 80 प्रतिशत करना है। इस मौके पर संस्था के सचिव पवन सिंह ,अमर ,अनिल, मदन, कंचन ,विशाल ,राकेश, दीपंकर, मदन, अमरेश ,कनक मेहता, बी.सी. मंडल, मुन्ना सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment