गोमो। आगामी दिनों में होने वाले ईद, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को तोपचांची थाना में शांति समिति की बैठक हुई। अंचलाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी समुदाय के लोग आपसी सद्भाव के साथ पर्व त्यौहार मनाने की बात कही। उन्होंने पर्व त्यौहार के दौरान डीजे पर पाबंदी की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में डीजे नहीं बजेगा। कानून का पालन नहीं करने वालों पर विधिः सम्मत कारवाई किया जाएगा। बाजा में सिर्फ चौंगा का इस्तेमाल करना है। उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया में फ़ैल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। सुचना का सत्यापन करने के लिए तुरंत थाना प्रभारी से सम्पर्क करें। अखाड़ा जुलूस के लिए लाइसेंस लेने और निर्धारित रूट के अनुसार अखाड़ा निकालने की बात कही साथ ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही। चौके चौराहों पर पुलिस गस्ती करेंगे। पुलिस हुड़दंग करने वाले पर पैनी नजर बनाए रखेंगे।मौके पर प्रमुख आंनद महतो, बीडीओ फणीश्वर रजवार, थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआई राकेश कुमार दुबे, कुवेर साव, सुमन सिंह , केएन दुबे, कृष्णा चौधरी, विवेक पासवान, गिरजा शंकर उपाध्याय, प्रसिद्ध सिंह, कनक कांति मेहता, द्वारिका महतो, सरवर खान, सीताराम महतो, द्वारिका प्रसाद महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
Related posts
-
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में...