48 घंटे में बिजली व्यवस्था में सुधार नही हुई तो जदयू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी – दीप नारायण सिंह

गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने बिजली की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पाने पर बिजली विभाग के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। दीप नारायण सिंह ने श्यामडीह मोड़ स्थित अपने आवासीय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग द्वारा मात्र 6 से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति कर रही है। बिजली की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सही ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं होने से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। लोगों का इनवाइटर बैठ जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग बिजली के बिना बीमार हो रहे हैं। बिमार व्यक्ति भी परेशान है। अगर 48 घंटे में बिजली व्यवस्था में सुधार नही की गई तो जदयू आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Related posts

Leave a Comment