गोमो। धनबाद 05 अक्टूबर 2023 को फुलारीटांड नागरिक विकास मंच का एक प्रतिनिधि मंडल जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में डीआरएम, धनबाद से मिलकर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से फुलारीटांड नागरिक विकास मंच ने इंटरसिटी एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, मोर्या एक्सप्रेस ट्रेनों का फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर पूर्व की तरह ठहराव की मांग की। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि कोरोना काल के पहले इन सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर था। परन्तु कोरोना के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया। कोरोना के नाम पर जिन जिन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर बंद है, उन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग को करनी चाहिए। पूर्व की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और रेलवे को बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है। अगर रेल विभाग फुलारीटांड नागरिक विकास मंच की बातों को गंभीरता से नहीं लेती है और फुलारीटांड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव नहीं करती है तो फुलारीटांड नागरिक विकास मंच मजबूर हो कर रेलवे के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। प्रतिनिधि मंडल में मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा, बब्लू सिंह,ओम प्रकाश कुंवर, बलदेव वर्मा,पंकज सिंह, आदि मौजूद थे।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...