जिला स्तरीय ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजाति खेल का हुआ शुभारंभ

प्रथम एवं द्वितीय आने वाले खिलाड़ी लेंगे प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग

रिपोर्ट- अविनाश मंडलपाकुड़/खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार तथा जिला खेलकूद विभाग पाकुड़ के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी पाकुड़ में आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में तीरंदाजी, गुलेल, मटका दौड़, गेड़ी दौड़, भारा दौड़,सेकोर का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से लगभग 180 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कोषागार पदाधिकारी सारती टोपनो, प्रशासक, नगर परिषद राजकमल मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिंह, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेंदु शेखर गांगुली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया।

उक्त कार्यक्रम में कुश्ती संघ के सचिव प्रकाश सिंह, कबड्डी संघ के सचिव उमर फारूक, क्रिकेट प्रशिक्षक रणबीर उर्फ रानू उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में, प्रवीण कुमार ,पंकज अग्रवाल, राजेश कॉल, नारायण चंद्र रॉय, मृणाल चौरसिया, राजा मुर्मू, भैरव चुंडा मुर्मू ,अज्जू मंडल, रोहित शाह,फूल कुमारी मड़ैया आदि।

मंच का संचालन पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह जिला एथलेटिक्स संघ सचिव रणवीर सिंह ने किया। अंत में जिला खेल पदाधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया एवं खेल समापन की घोषणा की।

Related posts

Leave a Comment