धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में एलपीजी गैस सिलेंडर एवं खाद्ध सामग्रियों के दामों में वृद्धि को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित।

गोमो। 4 सितंबर 2023 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में एलपीजी, गैस-सिलेंडर के मूल्य में वृद्धि,खाद्ध सामग्रियों के दामों में बेहताशा वृद्धि सहित आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि जैसे मोदी सरकार के छद्म राजनीतिक स्टंट को आम जनता के बीच पर्दाफाश करने को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया,मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी सहित कांग्रेस के पदाधिकारीगण एवं सैकड़ों कांग्रेसजन मुख्य रूप से उपस्थित थे। जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है,केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर एवं खाद्य सामग्रियों के दामों में बेहताशा वृद्धि कर लोगों को कमर तोड़ने का काम किया है मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है लोग आर्थिक संकट से जूझ रही है केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली से देश में किसान मजदूर मध्यम वर्ग बेरोजगार युवा महिलाएं एवं छोटे व्यवसायी त्रस्त हैं,गत दिन गैस सिलेंडर के दाम में ₹200 की कटौती कर मोदी सरकार ने लोगों को दिगभ्रमित करने का काम किया है,यह बिल्कुल ही एक चुनावी स्टंट है,लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है,केंद्र की मोदी सरकार अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही है,रसोई गैस की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी हुई है और पिछले 7 वर्षों में दोगुनी से ज्यादा हो गई है और 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देना भी बंद कर दिया है मोदी सरकार ने पिछले 9:30 वर्षों में रसोई गैस के दाम बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को छलने का साथ-साथ लोगों को लूटने का काम किया है एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती मोदी सरकार द्वारा आगामी दिनों में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव तथा उसके बाद होने वाले लोकसभा में मतदाताओं को लुभाने का राजनीतिक स्टंट है ,गैस सिलेंडर अभी भी 960 रुपया मगर भाजपा सस्ता होने की ढोल पीट रही है पिछले 9:30 वर्षों में ईंधन में टैक्स द्वारा मोदी सरकार ने 30 लाख करोड़ की मुनाफाखोरी की है,2014 से अब तक मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम में 185 प्रतिशत की वृद्धि की गई देश में महंगी गैस, महंगा तेल,थोक और खुदरा महंगाई आजादी के बाद सर्वोच्च शिखर पर है, सिर्फ सत्ता की भूख में मोदी सरकार आम जनता की कमर तोड़ रही है,मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है,महंगाई से आम जनता बेबस और लाचार है,मोदी सरकार केवल अपने चंद्र पूंजीपती मित्रों के मुनाफे की सोच रही है,मोदी सरकार को पूर्व मनमोहन सरकार से प्रेरणा लेने की दरकार है, 2013 में कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय राशन सामग्री और पेट्रोल डीजल के दाम और वर्तमान मोदी सरकार के समय आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगभग दुगनी हो गई है,मोदी सरकार के छद्म राजनीतिक स्टंट को आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी सार्वजनिक करेगी और 2024 के चुनाव में भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के काम करेगी।मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक एवं कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल,गैस सिलेंडर एवं खाद्य सामग्री के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों का कमर तोड़ने काम किया है,मोदी सरकार द्वारा लोगों से किया गया वायदा एक जुमला साबित हुआ है,2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी,मुख्तार खान,योगेंद्र सिंह योगी,राजेश्नवर सिंह यादव,अक्षयवर प्रसाद,कयूम खान,सतपाल सिंह ब्रोका,सरफराज आलम,अशोक प्रकाश लाल,वकील बाऊरी,सीता राणा,पप्पू कुमार तिवारी,बब्लू दास,सूरजकांत मिश्रा,रवि चौबे,गोपाल कृष्ण चौधरी,जहीर अंसारी,दीपक सिंह,संतोष राय,सरफुर्द्दीन अंसारी,जयप्रकाश चौहान, हरेन्द्र शाही,मनोज कुमार हाडी,इम्तियाज अली, मुकेश प्रसाद,आनंद मोदक,गैरूल हसन,बलराम महतो,अजय कुमार,मृत्युंजय सिंह,हरिश्चंद्र दुबे,रामदुलारी,अनिल सिंह,जगदीश साव,मधुसूदन सिंह चौधरी,शशिनाथ तिवारी,रामवृक्ष यादव, आशिश सिन्हा,मनोज घोष,रूबी खातून,हेमंती जायसवाल,प्रितम रवानी,असद कलीम, संदीप कुमार कक्कू, निवारण महतो,अरविंद सैनी,सिकन्दर ए आजम,दयालचन्द्र महतो,सत्येंद्र सिंह,गुड्डू खान,सेवालाल सोनकर,मधुसूदन पंडित,पिंटु तुरी, राकेश पासवान,टिंकू सिंह चौधरी,अनु पासवान,मो.प्रिंस,आयुष सिंह,मंजीत कुमार अमित कुमार मनीष कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment