गोमो : तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का तोपचांची प्रमुख आनंद कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आयोजन किया गया . सोमवार के प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के चार पंचायत हरिहरपुर, विशुनपुर, ब्राह्मणडीहा और चैता के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान चार पंचायत के कुल 44 वार्ड सदस्यों में 30 वार्ड सदस्य उपस्थित हुए. प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर रविकांत तिवारी ने सभागार में उपस्थित वार्ड सदस्यों को ग्राम पंचायत की भुमिका, स्थिति एवं चुनौती के बारे वार्ड सदस्यों को समझाया. ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले बैठक एवं ग्राम सभा के गठन के बारे विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. तोपचांची प्रखंड के 28 पंचायत के 314 वार्ड सदस्यों को यह प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित स्वघोषित प्रतिनिधि को ट्रेनर रविकांत तिवारी के द्वारा फटकार लगाते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान वार्ड सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. प्रतिनिधि के लिए यह शिविर आयोजित नहीं किया गया है. तोपचांची प्रमुख आनंद महतो ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के लिए आरक्षण दिया गया है ताकि महिला उक्त जगह से पंचायत चुनाव में जीत कर पंचायत के विकास कर सकें परन्तु सरकारी बैठक में महिलाओं जनप्रतिनिधि के जगह में उनके पति उपस्थित होते हैं जो सही नहीं है. मौके पर रीता देवी, अमित कुमार गुप्ता, ममता सिंह , आरती देवी, सोनाली कुमारी, पुष्पा देवी, डोली पाठक, सरिता देवी, दीपू देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...