राय बस्ती के रैयतों का अनिश्चित कालीन बंदी कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के नेताओं तथा प्रबंधन से हुई सार्थक वार्ता के साथ समाप्त हुआ

रैयतों के साथ न्याय नहीं हुआ तो बीसीसीएल से आर पार का लड़ाई लड़ेंगे- दीप नारायण सिंह

गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स प्रधान संयोजक एवं कोयला इस्पात मजदूर पंचायत (KIMP) के केंद्रीय सचिव  दीप नारायण सिंह रायटोला,जयरामडीह के रैयतों का बीसीसीएल एवं एएमपीएल के वादा खिलाफी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन में शामिल हुए। इस दौरान बीसीसीएल ब्लॉक- 2 प्रबंधन ने वार्ता के लिए आग्रह किया। वार्ता ब्लॉक – 2 महाप्रबंधक कार्यालय में हुई। जिसमें रैयतों एवं बीसीसीएल प्रबंधन के बीच सहमति बनी। जिसमें नियोजन, विस्थापन एवं मुआवजा से संबंधित नोटसीट बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन को भेजा गया। साथ ही साथ एएमपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय एवं प्रभावित ग्रामीणों को नियोजन देने के लिए जल्द से जल्द सार्थक पहल करने पर सहमति बनी। इस दौरान कोयला इस्पात मजदूर पंचायत (KIMP) के केंद्रीय सचिव दीपनारायण सिंहने खेद प्रकट करते हुए कहा कि जिस रैयत के जमीन से ऑउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कोयला निकाला जा रहा है। वहां रैयत के परिवार के महिला पुरुष मजदूरी के लिए बाहर पलायन कर रहे हैं और आउटसोर्सिंग कंपनी बाहरी लोगों को नियोजन दे रहा है जो दुखद है,इसे केआईएमपी और जदयू पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।मौके पर कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के क्षेत्रीय सचिव गोपाल चंद्र गोप ने पहल कर वार्ता कराकर कहा कि कुछ दिन पूर्व DECO कंपनी सुरक्षा नियम को ताक पर रख कर कोयला उत्पादन कर अपना काम कर चली गई और 15 नंबर के जुड़े हुए कोयला खदान के मुहाने पर लगे आग को बिना बंद किए चली गई जिससे खदानों में आग फैल गया और सितपोकी बस्ती अग्नि प्रभावित और भू-धसान होना चालू हो गया यही कहानी अम्बे आउट सोर्सिंग कंपनी सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है जिसके कारण राय बस्ती में आग फैल गया और भू-धसान, गैस रिसाव चालू है तथा बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है जिससे जान माल और राष्ट्र की संपति का नुकसान होगा, उच्च स्तरीय अधिकारियों को इसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए रैयतों तथा जल रहे राष्ट्र की सम्पति कोयला को बचाने का काम करना चाहिए प्रबंधन की ओर से ब्लॉक 2 क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, AGM आरवी प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक संजय भारती, विपीन झा और घटवार समाज के नेता सहदेव सिंह, गोपाल राय, गोपाल राय, तथा रैयतों में बिनोद राय, प्रेम राय, कर्मा राय, अरुण राय,गणेश राय, करण राय, धनंजय राय, महावीर राय, बेबी देवी, दुर्गा देवी, गीता देवी, जीरा देवी, चेतनी देवी, अशोक कुमार दास, कृष्ण कान्त पाण्डेय, भुनेश्वर दास, सागर चौहान, राजू रवानी, अर्जुन कुम्हार, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, अमल गोप, अर्जुन मोहली, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment