बांग्लादेश मुक्ति के स्वर्ण जयंती पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बलिदान हुए सैनिकों को किया याद


मनीष बरणवाल
जामताड़ा:बांग्लादेश देश मुक्ति के 52 वीं वर्षगांठ पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बांग्लादेश मुक्ति के स्वर्ण जयंती के अवसर पर बनी फिल्म और पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के कार्यों और इस पर आधारित फिल्म प्रदर्शन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवासीय कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश मुक्ति दिवस स्वर्ण जयंती पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन देखा। जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि 52 वर्ष पहले 1971 में इंदिरा गांधी के प्रयास से ही बांग्लादेश को मुक्त कराया गया था और इस में हमारे देश के हजारों सैनिकों ने कुर्बानियां दी, हजारों सैनिकों की जान भी बचाई गई।

उन्होंने कहा कि आयरन लेडी के रूप में विख्यात स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश की मुक्ति को लेकर जो प्रयास किए थे वह आज भी ऐतिहासिक है। कांग्रेस पार्टी उस समय के बलिदान को आज लोगों के समक्ष रखने का काम कर रही है और स्वर्ग गांधी के उत्कृष्ट कार्यो को बताने का काम भी कर रही है।

बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालय में आज बांग्लादेश मुक्ति पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही इस मुक्ति अभियान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस से विजय दुबे, अजित दुबे, विमल भैया, गौतम सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अनवर अंसारी, ताकेस सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, शिशिर मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment