क्रेसर से उड़ रही धूल , राहगीर परेशान, वायु हो रहा है प्रदूषण फिर भी विभाग है मौन

रिपोर्ट- अविनाश मंडल पाकुड़/पाकुड़। इन दिनों कानून को ताक में रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्रशर का संचालन करना आम बात हो गई है। मामला सदर प्रखंड के रामनगर, मालपहाड़ी,पीपरजोड़ी एवं खपराजोला मौजा में संचालित क्रासरों की है। नियम के मुताबिक क्रसर के आस पास पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि प्रदूषण कम हो लेकिन क्रेसर मालिकों के द्वारा पेड़ पौधे सिर्फ दिखावे के लिए लगाया गया। क्रसर के चारों तरफ घेराबंदी होनी चाहिए, मगर सभी क्रेसरों में अब तक घेराबंदी नहीं किया गया है आखिर क्यों? क्रसर संचालित स्थल…

Read More