शांति पूर्वक होली मनाने की अपील

विजय सिन्हा,
देवघरः अनुमण्डल पदाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में होली व लोकसभा आम चुनाव, 2019 को लेकर सभी अंचलाधिकारी व ए0ई0आर0ओ0 के साथ विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक की गयी।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। इसलिए पूर्व की भांति इस वर्ष भी होली सौहार्द्रपूर्ण रूप में मनायें। इसके अलावे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। ऐसे में डी0जे0 पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। साथ हीं बिना अनुमति के जुलूस आदि निकालने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इसके अलावे उन्हेांने सभी थानों को चैबिसों घंटे गश्ती करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकरी ने सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि होली के मद्देनजर सभी अधिकारी अपने अपने शांति समिति का बैठक कर विधि व्यवस्था बनाये रखे। साथ हीं उन्होंने कहा कि पर्व के दिन अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के समीप विशेष चैकसी बरतें। क्षेत्र में चलने वाले अवैध शराब की भट्टी व बिक्री पर तत्काल रोक लगाये।

अवैध शराब पर छापेमारी अभियान चला कर उसे नष्ट करने के साथ होली व चुनाव को देखते हुए, अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन अभियान चला कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्हेांने उपस्थित सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि अधिक से अधिक लोग चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसके लिए प्रत्येक प्रखण्ड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाय।

इसके अलावे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चुनाव तैयारियों का मूल्यांकन के साथ वल्नेरेबिलिटी मैंपिंग, कम्यूनिकेशन के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके अलावे उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निदेशित किया कि बूथों के अवलोकन के साथ-साथ समय पर प्रतिवेदन समर्पित करें। बैठक के दौरान उन्हांेने सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित किया आॅनलाईन भू-राजस्व संग्रह से संबंधित सभी लंबित रिपोर्ट को ससमय पूर्ण करें। बैठक में सभी प्रखण्डों अंचलाधिकारी, ए0ई0आर0ओ0 व अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment