10 माह बीतने के बाबजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय बडीरणबहियार में 177 छात्रों का कोरोनाकाल कूकिंग कोस्ट राशि खाता में नहीं आने से छात्रों व अभिवावकों ने विद्यालय में किया विरोध प्रदर्शन।

10 माह बीतने के बाबजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय बडीरणबहियार में 177 छात्रों का कोरोनाकाल कूकिंग कोस्ट राशि खाता में नहीं आने से छात्रों व अभिवावकों ने विद्यालय में किया विरोध प्रदर्शन।


प्रतिनिधि रामगढ़(रामजी साह बिरसा टाईम्स)

रामगढ़ प्रख़ंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बडीरणबहियार विद्यालय परिसर में गुरुवार को सैकड़ों छात्रों एवं अभिवावकों ने 10 महिना बीतने के बाबजूद लगभग 177 छात्र छात्राओं का कोरोना कुकिंग कोस्ट की राशि छात्रों के बैंक खाते में नहीं आने से गुरुवार को सैकड़ों छात्रों एवं अभिवावकों ने विद्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों एवं अभिवावकों का आरोप है कि सभी विद्यालयों में 10 माह पूर्व ही कोरोना कुकिंग कोस्ट राशि छात्रों के बीच वितरण हो चुका है लेकिन बडीणवहियार उमवि में 10 माह बीतने के बाबजूद राशि छात्रों के खाते में नहीं आना जांच का बिषय है। वहीं इस मामले में विद्यालय सचीव अमोद यादव ने बताया कि 177 छात्रों की कोरोना कुकिंग कोस्ट राशि को दस माह पुर्व ही एसबीआई गम्हरियाहाट, एसबीआई रामगढ़, वनांचल ग्रामीण बैंक रामगढ़, एसबीआई देवडार गोड्डा,युको बैंक बोंसी, इलाहाबाद बैंक पोडेयाहाट को दस माह ही छात्रों के खाता में भेज दिया गया है ।वही अभिवावकों ने शिक्षक सचीव से विभिन्न बैंकों में भेजे गये राशि का रिसिविंग पेपर देखना चाहा लेकिन सचीव अमोद यादव बैंक रिसिविंग नहीं दिखा पाये।वहीं अभिवावकों ने विद्यालय सचीव को चेतावनी दिया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर छात्रों के बैंक खाते में कोरोना काल के कुकिंग कोस्ट की राशि नहीं आया तो ग्रामीण विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर देंगें विद्यालय सचीव ने छात्रों के अभिवावकों को आश्वासन दिया वे खुद बैंक जाकर मामले की जांच कर राशि छात्रों के खाते में भेजवाने का काम करेंगे।मौके पर विद्यालय सचीव अमोद यादव,तथा सैकड़ों छात्र एवं अभिवाहक मौजूद थे।

फोटो

विद्यालय परिसर में कोरोना कुकिंग कोस्ट राशि 10 माह से नहीं मिलने कि विरोध करतें छात्र एंव अभिवाहक

Related posts

Leave a Comment