प्रियंका गांधी का कार्यकर्ताओं को खास संदेश

Priyanka Gandhi's special message to the workers

News Agency : लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब हर कोई twenty three मई का इंतजार कर रहा है जब चुनाव आयोग नतीजों की घोषणा करेगा। लेकिन इससे पहले nineteen मई को एग्जिट पोल के आंकड़ों ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों की मुश्किल बढ़ा दी है।

एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद विपक्ष ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह एग्जिट पोल पर ध्यान नहीं दें और स्ट्रॉग रूम व मतगणना केंद्र पर डटे रहें। प्रियंका गांधी ने एक ऑडियो संदेश के जरिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अफवाहों और एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें।

आप लोग एग्जिट पोल के नतीजों से बिल्कुल भी हिम्मत नहीं हारिए, यह महज अफवाह फैलाई जा रही है, ऐसा सिर्फ आपके हौसले को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। हमे अपनी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है, आपकी हमारी सावधानी इस समय बहुत महत्वपूर्ण है, हम सभी को स्ट्रॉग रूम और मतगणना केंद्र् पर डटे रहना है और चौकन्ना रहना है।

देश में 17वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में सात चरण में वोटिंग हुई है। पहले चरण में eleven अप्रैल को twenty राज्यों की ninety one सीटों पर वोटिंग हुई, दूसरे चरण में eighteen अप्रैल को thirteen राज्यों की ninety seven सीटों पर, तीसरे चरण में twenty three अप्रैल को fourteen राज्यों की one hundred fifteen सीटों पर, चौथे चरण में twenty nine अप्रैल को nine राज्यों की seventy one सीटों पर, पांचवें चरण में six मई को seven राज्यों की fifty one सीटों पर, छठे चरण में twelve मई को seven राज्यों की fifty nine सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें और आखिरी फेज में nineteen मई को fifty nine सीटों पर वोटिंग हुई। नतीजे twenty three मई को आएंगे।

Related posts

Leave a Comment