*सिंचाई कूप निर्माण में बिचौलिया कि हो रही है चांदी:- जिम्मेदार मौन*

*सिंचाई कूप निर्माण में बिचौलिया कि हो रही है चांदी:- जिम्मेदार मौन*

 

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़):- ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी हैं. मनरेगा इन्हीं में से एक है, लेकिन इसमें भी भ्रष्टाचार हावी है. धरातल पर काम नजर आये या नहीं, पैसे की निकासी पहले कर ली जा रही है. और इसकी भनक किसी को ना लगे इसके लिए सिंचाई कूप में सूचना पट को गायब कर देते हैं, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के इन पंचायतों में जामजोड़ी, सोनाधौनी, बांडू , बड़ा सरसा ,कुंजबोना, जोरडीहा, सूरजबेडा़ दर्जनों सिंचाई कूप सूचना पट गायब है, सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जिनमें प्राक्कलन से ज्यादा राशि का भुगतान हो चुकी है, इन सभी कार्य बिचौलिया तथा रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, सहायक कनीय अभियंता, बीपीओ अभियंता के मिलीभगत से लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यलय में लाखो की लूट मची हुई है लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसी सिंचाई कूप है जिसका एस्टीमेट के आधार पर सिंचाई कूप को जितना गेहड़ाई होना चाहिए उतनी गेहड़ाई धरातल पर नहीं है

Related posts

Leave a Comment