पाकुड़ के एक ऐसे लॉटरी माफिया की कहानी.

इतनी जल्दी इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की गई परिवारों में बाटा गया संपत्तिरिकी की आय से अधिक की संपत्ति उसकी भी हो उच्च स्तरीय जांच

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़ में जहां लॉटरी बचने वाले रूक नही रहे है, वही प्रतिबंधित लॉटरी के माफियाओं रिकी जो की आज से 7 साल पहले इनका नाम कोई नही जानता था, आज रिकी का नाम पाकुड़ से लेकर ग्रामीण एवं बंगाल तक रिकी का नाम जितने भी लॉटरी बचने वाले हैं हर कोई कागज की छपाई की कमाई के नाम रिकी को जानता है और रिकी के नाम से ही पाकुड़ में और ग्रामीण क्षेत्रों में लॉटरी की खरीद बिक्री की जाती है।

लॉटरी की इस गोरख धंधा में रिकी ने किसी को नहीं छोड़ा गरीब बच्चों को चंद पैसो का लालच देकर उनसे लॉटरी का धंधा करवा रहे हैं और लॉटरी इधर से उधर सप्लाई का काम करवाते हैं, और गरीब तबके के लोगों से लॉटरी बेचवाते हैं।*आखिर ये रिकी है, कौन*रिकी पाकुड़ का रहने वाला एक ऐसा लड़का है,जिसका घर हरिनडंगा बाजार है,और उसका एक पान का दुकान हुआ करता था, पर रिकी को पैसे की भूख बहुत थी कद में नाटा है, पर दिमाग बहुत तेज है रिकी का, उसने अपने जिंदगी में हार नहीं मानी और रिकी जो की बहुत गरीब घर का है,वो निकल गया नौकरी खोजते खोजते एक बंगाल के लॉटरी वालों के पास पहुंचा और लॉटरी का काम करने लगा फिर वह लॉटरी का सारा खेल समझता गया, उसके बाद लॉटरी मालिक के यहां 1/2 साल काम किया फिर कुछ ऐसे एजेंट को अपने हाथ में लेकर अपना काम लॉटरी का चालू किया फिर अपने ही मालिक को लॉटरी का धंधे में पीछे किया और फिर मालिक बना,उसके बाद पाकुड़ मैं अपना साम्राज्य बनाने के लिए अपने कुछ दोस्तो को और गरीब लोग को पैसे का चंद लालच दे कर अपने साथ किया, फिर उन लोगों से अपना लॉटरी का काम करवाना चालू किया।

आज रिकी के पास हर वो चीज़ जिसके लिए वह मोहताज रहता था घर, जगह, जमीन और पैसे हर वह चीजें है।*रिकी की पैसे की ताकत*प्रशासन के द्वारा रिकी के ऊपर कई बार कानूनी कार्रवाई की गई पर रिकी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि रिकी हर बार प्रशासन के हाथों से बच कर निकल जाता, क्योंकि रिकी का सूचना तंत्र बहुत ही मजबूत है और कोई भी कारवाई होने से पहले रिकी को मालूम पड़ जाता है, वही रिकी का कहना है, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता हम सब मैनेज कर के रखे हैं और जिले भर में गंजी और ऑफ पेंट पहन कर घूमते हैं जिनको जो करना हो कर सकता है।*रिकी के साथी जो लॉटरी में इनका साथ आगे बढ़कर देते हैं।*रिकी, पप्पू, दुलाल,सलीम, रोशन और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लॉटरी माफिया जाहिर शेख जो की जीगरहटी के है।

Related posts

Leave a Comment