गोमो। हरिहरपुर थाना में शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश के आलोक में पुलिस जनसहयोग समिति की बैठक थाना प्रभारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाज सेवियों, व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुई। इस दौरान प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने कहा कि आज एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार हरिहरपुर थाना में पुलिस जन सहयोग समिति को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। आज पहली बैठक थी। इसमें सभी गांव के लोग आए हुए थे। और निर्णय लिया गया कि कमिटी को कैसे संचालन किया जाए। पहले भी पुलिस जन सहयोग समिति चलती थी। परंतु निष्क्रिय हो गई। अब पुनः एसएसपी साहेब के आने के बाद चालू हो रही है। इससे लोग काफी खुश हैं। इससे समाज में जो कुरीतियां हैं दूर होगी। पुलिस जन सहयोग समिति के तरफ से अच्छा पहल है। मैं भी खुश हूं। इसके लिए हम सभी लोग एसएसपी साहेब को धन्यवाद देता हूं की ऐसे पहल को लागू किए। बैठक में द चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष धीरज कुमार, मोहम्मद कुद्दुस, जगदीश चौधरी, छोटन सिंह, हफीज अंसारी, भवानी महतो, मैजुद्दीन अंसारी, राकेश सिंह, पुनीत महतो, शाहिद उस्मानी, अमर नाथ बरनवाल, श्रीकांत मंडल, तारकेश्वर कुमार, चिंता देवी, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...